मुजफ्फर नगर, नवम्बर 6 -- जिले में यूपी बोर्ड परीक्षा 2026 की तैयारियां शुरू हो गई हैं। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षाएं आगामी 18 फरवरी 2026 से आरंभ होगी, जो 12 मार्च तक चलेगी। इस बार जिले से कुल 54,347 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगे। शिक्षा विभाग ने परीक्षा को निष्पक्ष और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए तैयारी तेज कर दी है। डीआईओएस राजेश श्रीवास ने बताया की हाईस्कूल में 28,911 विद्यार्थी पंजीकृत हुए हैं, जिनमें 14,850 छात्र और 14,061 छात्राएं शामिल हैं। वहीं इंटरमीडिएट में 25,436 विद्यार्थी परीक्षा देंगे, जिनमें 12,976 छात्र और 12,460 छात्राएं हैं। छात्रों के पंजीकरण और त्रुटि सुधार की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अंतिम परीक्षार्थी सूची तैयार की गई है। डीआईओएस ने सभी विद्यालयों को बोर्ड परीक्षा की दृष्टि ...