चम्पावत, मई 24 -- चम्पावत जिले में हाईस्कूल में एक भी प्रधानाचार्य की तैनाती नहीं है। जिले में कुल 43 हाईस्कूल संचालित किए जा रहे हैं। इधर इंटरमीडिएट में भी कमोबेश यही स्थिति है। इंटर में 62 स्कूल के सापेक्ष महज पांच में प्रधानाचार्यों की तैनाती है। जिले में कुल 105 हाईस्कूल और इंटर कॉलेज संचालित किए जा रहे हैं। चम्पावत जिले के हाईस्कूल प्रधानाचार्य के लिए तरस रहे हैं। जिले में वर्तमान में कुल 43 हाईस्कूल संचालित किए जा रहे हैं। ये सभी स्कूल बगैर प्रधानाचार्य के चल रहे हैं। इंटरमीडिएट में भी 62 स्कूलों में से महज पांच स्कूलों में प्रधानाचार्य हैं। जीआईसी चम्पावत, जीआईसी चल्थी, जीआईसी लोहाघाट, जीआईसी गैड़ाखाली और सिप्टी जीआईसी में ही स्थाई प्रधानाचार्य की तैनाती है। इस तरह जिले के कुल 105 स्कूलों में से महज पांच में ही प्रधानाचार्यों की तै...