पीलीभीत, जनवरी 13 -- पीलीभीत। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की प्री-बोर्ड परीक्षाएं 13 जनवरी से शुरू हो रही हैं। इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। डीआईओएस ने केंद्र व्यवस्थापकों को कड़ी मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए हैं। जनपद भर में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाएं 18 फरवरी से होना निश्चित है। इसमें कुल 41821 बच्चे पंजीकृत है, जिसमें हाइस्कूल में 23241 और इंटर में 18580 बच्चे है। वर्तमान में 189 कॉलेज है। इससे पूर्व जनपद भर में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की प्री बोर्ड परीक्षाएं कल 13 जनवरी से सुबह 10 बजे से 1:15 तक होगी। ये परीक्षाएं 22 जनवरी तक चलेगी। पहले दिन हाईस्कूल में हिंदी और इंटरमीडिएट में संस्कृत विषय की परीक्षा होगी। जिले भर के सभी माध्यमिक स्कूलों और कॉलेज में प्री-बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी पू...