बदायूं, जुलाई 24 -- पांच दिन बाद जनपद में हल्की बारिश हुई है। जिसकी वजह से राहत मिली है लेकिन उससे पहले दिनभर भीषण गर्मी जनमानस ने झेली है। गर्मी से ब्याकुल होकर लोग परेशान रहे वहीं बारिश के बाद भी कुछ घंटों की राहत रही। शाम और रात के लिए भीषण गर्मी से लोगों को सामना करना पड़ा है। पंखा, कूलर भी गर्मी में लोगों को साथ नहीं दे सके हैं। इधर बारिश के बाद लोगों को कीचड़ जैसी भी समस्या हुई है। बुधवार के दिन की शुरूआत तो साफ मौसम के बीच हुई और सुबह से ही धूप निकल आई दोपहर तक धूप रही है। दिन का अधिकतम तापमान 34 डिग्री एवं न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रहा है। दोपहर तक तो मौसम साफ रहा और गर्मी से जनमानस बेहाल रहा है। इतनी तपन और उमस भरी गर्मी थी कि लोगों का घरों में रूकना मुश्किल हो गया। वहीं दोपहर के समय मौसम का मिजाज बदला और फिर दो बजे से बारिश शुरू ...