बागपत, जुलाई 29 -- बागपत जिले में पिछले एक वर्ष के भीतर हेपेटाइटिस-सी के 200 से अधिक मरीज मिल चुके है। जिला अस्पताल के साथ ही विभिन्न सरकारी अस्पतालों में हेपेटाइटिस के मरीजों का उपचार चल रहा है। वहीं दूसरी ओर ज्यादा उमस भरे माहौल, बाढ़, बारिश के कारण भी हेपेटाइटिस का खतरा अधिक बढ़ जाता है। बागपत जिले में पिछले एक वर्ष के भीतर हेपेटाइटिस सी के 200 से अधिक मरीज मिल चुके है। जिला अस्पताल के साथ ही विभिन्न सरकारी अस्पतालों में हेपेटाइटिस के मरीजों का उपचार चल रहा है। खून के संक्रमण से होने वाली यह बीमारी काफी घातक है। समय रहते इलाज न होने से इसमें मरीज की जान तक जा सकती है। जिले में पिछले वर्ष से यह बीमारी तेजी से बढ़ रही है। पिछले साल की तुलना में मरीजों की संख्या करीब दो गुना हो गई है। निजी अस्पतालों में भी बड़ी संख्या में इसके रोगी पहुंच रहे ...