बहराइच, सितम्बर 11 -- बहराइच,संवाददाता। साल 2025 तक टीबी मुक्त भारत को लेकर चल रहे अभियान के बीच जिले में हर माह औसतन 800 के करीब नए टीबी के रोगी सामने आ रहे हैं। यह खुलासा जिला क्षय रोग विभाग के पैथालोजी रिपोर्ट से हुआ है। खांसी संग ज्यादा दिनों तक बुखार वाले मरीजों के सैंपलों की हो रही जांच में सामने आ रहा है। गलत आदतों संग पौष्टिक भोजन की अनदेखी के चलते ऐसे लोग तपेटिक का शिकार हो रहे हैं, हालाकि रोगमुक्त होने वालों की संख्या रोगियों के सापेक्ष ज्यादा है। घाघरा की कछार से लगे तराई क्षेत्र लंबे समय से टीबी के मामले में संवेदनशील रहा है, लेकिन पिछले तीन सालों में जांच संग मुकम्मल इलाज मिलने से प्रभावितों की संख्या में कमी आई है। सीएचसी व हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर ऐसे रोगियों की स्क्रीनिंग होने से शुरुआती दौर में ही बीमारी का पता चल जाने...