प्रयागराज, जुलाई 12 -- प्रयागराज। जनसंख्या नियंत्रण के प्रति जागरूकता को लेकर शुक्रवार को विश्व जनसंख्या दिवस मनाया जाएगा। जनसंख्या एक ऐसी चीज है, जो कम हो जाए तब भी चिंता बढ़ाती है और बढ़े तब भी। इस संतुलन के बीच जिले में हर घंटे औसत नौ बच्चे पैदा रहे हैं। यह आंकड़े जिले में निजी व सरकारी अस्पतालों में पैदा हुए बच्चों के हैं। जिले में हर साल लगभग 65 से 70 हजार बच्चे पैदा हो रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े के अनुसार पिछले तीन साल तीन माह में जिले में 2.18 लाख बच्चों का जन्म हुआ। यानी हर माह लगभग 5573 बच्चों ने जन्म लिया। वहीं एक दिन में 232 और एक घंटे में नौ बच्चों की किलकारी गूंजी। वहीं आंकड़ों पर जाएं, तो पता चलता है कि पुरुषों की तुलना में महिलाएं परिवार नियोजन को लेकर ज्यादा जागरूक हैं। उनके लिए परिवार नियोजन के अस्थायी साधन बेहद का...