कोडरमा, दिसम्बर 31 -- झुमरी तिलैया, निज प्रतिनिधि। नए साल के स्वागत के जश्न आज पूरे जिले के लोग डूब जायेंगे। पुराने साल की विदाई व नये के स्वागत में जिले के विभिन्न पिकनिक स्पॉटों पर लोगों की काफी उमड़ेगी। हालांकि इसकी शुरुआत एक सप्ताह पूर्व से हीं शुरू हो गई है, लेकिन एक जनवरी को इसका नजारा कुछ और हीं देखने को मिलेगा। शहर में इसकी तैयारी खास तरह की देखने को मिल रही है। कई होटल व रेस्तरां में 31 दिसंबर की शाम ढलते हीं लोग नये साल के सेलिब्रेशन में जुट गये। कहीं डीजे तो कहीं देर रात पटाखे छोड़ हैप्पी न्यू इयर का बधाई देते नजर आये। कई परिवार के लोग जो नये साल पर भीड़ भाड़ में जाना नहीं चाहते, वे 31 दिसंबर की शाम हीं अपने होटल व रेस्तरां में पहुंच लजीज भोजन के साथ खुशियां मनाते नजर आये। कई होटल व रेस्तरां भी लोगों के स्वागत के किये हैं खास इ...