सीतामढ़ी, जनवरी 28 -- सीतामढ़ी। जिले में 76वां गणतंत्र दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में राष्ट्रीय ध्वज लहराकर सलामी दी गई। सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में भी राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। मुख्य समारोह के बाद कलेक्ट्रेट में ध्वजारोहण किया गया। कलेक्ट्रेट में डीएम रिची पांडेय, पुलिस केन्द्र में एसपी अमित रंजन, डीआरडीए कार्यालय में डीडीसी मनन राम, सदर अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ संजीव कुमार, निबंधन कार्यालय में अवर निबंधक पंकज कुमार बसाक, परिवहन कार्यालय में डीटीओ स्वप्निल ने ध्वजारोहण किया। एसएसबी 20वीं बटालियन के मुख्यालय पकटोला में कमांडेंट गिरीश चंद्र पड़ेंगे ध्वजारोहण किया। मंडल कारा में कारा अधीक्षक मनोज कुमार सिन्हा ने कैदियों के बीच झंडोतोलन किया। जिला परिषद कार्यालय में जिप अध्यक्ष अदिति कुमारी, सं...