कोडरमा, दिसम्बर 26 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। जिले में 25 दिसंबर को क्रिसमस का त्योहार पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर जिले के विभिन्न चर्चों में विशेष प्रार्थना सभाओं का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में ईसाई समुदाय के लोग पारंपरिक परिधानों में शामिल हुए। प्रभु यीशु मसीह के जन्मोत्सव को लेकर सुबह से ही चर्चों में विशेष प्रार्थनाएं की गईं। क्रिसमस को लेकर चर्चों को रंग-बिरंगी लाइटों, फूलों और आकर्षक सजावटी सामग्रियों से भव्य रूप से सजाया गया था। प्रार्थना सभा के दौरान फादर ने अपने संदेश में प्रेम, शांति, सेवा, करुणा और आपसी भाईचारे के महत्व पर प्रकाश डाला। क्रिसमस पर्व को लेकर बच्चों में विशेष उत्साह देखा गया। लक्खीबागी क्षेत्र में क्रिश्चियन समाज के लोगों द्वारा चर्च परिसरों एवं अपने घरों को आकर्षक ढंग से सजा...