मोतिहारी, नवम्बर 16 -- मोतिहारी, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के किसान हरा मटर की खेती करेंगे। हरा मटर की खेती के प्रति किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए कृषि विभाग अनुदानित बीज का वितरण शुरू किया है। किसान इस हरा मटर की खेती से मालामाल होंगे। 172 रुपये किलो मटर बीज मात्र 36 रुपये किलो मिलेगा : चयनित किसानों को अनुदानित दर पर हरा मटर बीज चिन्हित डीलरों की दुकान से मिलेगा। प्रति किलो 172 रुपये की दर से मिलने वाले हरा मटर बीज किसानों को मात्र 36 रुपये किलो की दर से दिया जा रहा है। यानी किसानों को प्रति किलो 136 रुपये अनुदान का लाभ विभाग दे रहा है। जिले में 385 क्विंटल हरा मटर बीज के वितरण का लक्ष्य : जिले में 385 क्विंटल हरा मटर बीज वितरण का लक्ष्य रखा गया है। इसमें प्रधानमंत्री राष्ट्रीय कृषि विकास योजना (डीपीआर) के तहत 85 क्विंटल हरा मटर ...