मधुबनी, अगस्त 3 -- मधुबनी, निज संवाददाता। शिक्षा विभाग ने जिले के सरकारी और सहायता प्राप्त विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के त्रुटिहीन आँकड़ा को ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर समय पर अपलोड नहीं किए जाने को लेकर गंभीर चिंता जताई है। विशेष सचिव सुबोध कुमार चौधरी द्वारा डीईओ और डीपीओ योजना एवं लेखा को भेजे गए पत्र में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि यह लापरवाही, कर्त्तव्यहीनता और अनुशासनहीनता का घोतक है। वर्ष 2024-25 के लिए ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर छात्रों का डाटा अपलोड करने का निर्देश पूर्व में जारी किया गया था, लेकिन अब भी राज्य भर में छात्रों का डाटा त्रुटिपूर्ण बना हुआ है। इसमें जिले की स्थिति इस सूची में अत्यधिक चिंताजनक है। जिले में कुल 1,04,427 छात्रों में से अब तक सिर्फ 85,476 का डाटा ही अपलोड और सुधार हुआ है, जबकि 18,951 छात्र-छात्राओं का डाटा अब तक ल...