मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 8 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जिले में सड़क हादसों के 903 मामले 35 थानों में अटके हैं और पीड़ित परिवार मुआवजे के लिए भटक रहे हैं। सड़क हादसों के मामले लंबित रखने में अहियापुर थाना अव्वल है। यहां सबसे अधिक 108 मामले लंबित हैं। वहीं, बरियारपुर थाने में सिर्फ एक, जबकि कथैया थाने में एक भी मामला लंबित नहीं है। बताया जाता है कि जिले में हुए सड़क हादसों में वैसे मामले थाना स्तर पर लटके हुए, जिसकी जांच पुलिस ने पूरी भी नहीं की है। यह मामले अज्ञात वाहन के खिलाफ दर्ज हैं। शहर के विभिन्न चौक-चौराहों और सड़कों पर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। इसके बावजूद पुलिस इन हादसों में शामिल अज्ञात वाहनों की पहचान अबतक नहीं कर सकी है। हाल में जिला समाहरणालय में हुई सड़क सुरक्षा की बैठक में इन मामलों को जल्द से जल्द निष्पादन को लेकर डीएम ने थाने...