खगडि़या, अप्रैल 18 -- जिले में सड़कों का जाल बिछाने का अभियान तेज: कृष्णा कुमारी यादव जिले में सड़कों का जाल बिछाने का अभियान तेज: कृष्णा कुमारी यादव 65.63 लाख की लागत से निर्मित सड़क और छठ घाट का जिप अध्यक्ष ने किया उद्घाटन अलौली प्रख्ंाड के सिमराहा पंचायत में चार सड़क व एक छठ घाट का किया गया निर्माण खगड़िया। नगर संवाददाता। खगड़िया जिले में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। जिला परिषद योजना से पंचायतों में पक्की सड़क बनने से लोगों का आवागमन सुलभ हो रहा है। यह बातें गुरुवार को अलौली प्रखंड के सिमराहा पंचायत में 65.63 लाख रुपये की लागत से निर्मित चार सड़कों और एक छठ घाट के उद्घाटन के मौके पर अपने संबोधन में जिप अध्यक्ष कृष्णा कुमारी यादव ने कही। इस दौरान श्रीमती यादव ने कहा कि सिमराहा पंचायत के मुजौना वार्ड 10 में पटेल राय खेत से रंजीत राय खेत तक 14....