औरंगाबाद, जनवरी 13 -- औरंगाबाद कलेक्ट्रेट के सभा कक्ष में मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की मासिक समीक्षात्मक बैठक सिविल सर्जन डॉ. कृष्ण कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई। अस्पतालों एवं विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं के क्रियान्वयन की वर्तमान स्थिति की विस्तृत समीक्षा की गई। जिला कार्यक्रम प्रबंधक मो. अनवर आलम ने अद्यतन स्थिति से अवगत कराते हुए बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य संस्थानों की संख्या बढ़कर 305 हो गई है। शेष स्वीकृत संस्थानों को प्राथमिकता के आधार पर सामुदायिक भवन, पंचायत सरकार भवन सहित अन्य सरकारी भवनों में संचालित किया जाएगा। जहां जगह उपलब्ध नहीं होगी, वहां किराए के भवन में स्वास्थ्य संस्थान शुरू किए जाएंगे। सिविल सर्जन ने सदर अस्पताल में सिजेरियन ऑपरेशन की संख्या बढ़ाने तथा पीएचसी में प्रसव सेवाओं के विस्तार के निर्देश दिए...