मुंगेर, नवम्बर 28 -- मुंगेर, निज संवाददाता। रॉटरी क्लब ऑफ मुंगेर सिटी के सदस्यों की बैठक गुरुवार को बेलन बाजार स्थित सशक्त फाउंडेशन कार्यालय में रॉटरी क्लब के जिलाध्यक्ष गौरव शर्मा की अध्यक्षता में हुई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में रॉटरी क्लब की बिहार झारखंड की डिस्ट्रिक्ट गवर्नर नम्रता नाथ सिंह शामिल हुईं। मुख्य अतिथि ने रॉटरी क्लब को जिला में पुनर्गठित करने पर बल देते हुए स्वास्थ्य व सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़ कर भागीदारी निभाने की बात कही। मुख्य अतिथि ने कहा कि रॉटरी क्लब का मुख्य उद्देश्य मानवीय सेवा प्रदान करना, स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम करना, उच्च नैतिक मानकों को बढ़ावा देना और विश्व सद्भावना और शांति को आगे बढ़ाना है। रोटरी क्लब पोलियो उन्मूलन, बुनियादी शिक्षा और साक्षरता दर को आगे बढ़ाने के लिए काम कर रही है। जो धर्म, जाति या राजन...