देवघर, अगस्त 23 -- देवघर,प्रतिनिधि। विकास भवन के सभागार में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान उपायुक्त जिला, प्रखंड व पंचायत स्तर पर स्वास्थ्य केन्द्र एवं स्वास्थ्य उपकेन्द्र की व्यवस्थाओं एवं केन्द्रों में मिल रही स्वास्थ्य सुविधाओं की अद्यतन स्थिति से अवगत हुए। इस दौरान उपायुक्त ने जिला अंतर्गत चल रहे स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न योजनाओं की समीक्षा के अलावा माताओं व बच्चों के लिए चलाए जा रहे विभिन्न टीकाकरण अभियान को शत प्रतिशत पूर्ण करने का निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिया। उन्होंने गर्भवती महिलाओं के पंजीकरण, एसआइवी जांच, ससमय आयरन की गोली देने, संस्थागत प्रसव व होम डिलीवरी, टीवी, वीएचएनडी कार्यक्रम की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश सिविल सर्जन को दि...