पूर्णिया, मई 20 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण और आमजन को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुनियादी ढांचा विकास परियोजना के तहत कुल 45 योजनाएं चलाई जा रही हैं। इनमें से 35 योजनाएं पूर्ण हो चुकी हैं, जबकि आठ योजनाएं फिलहाल विभिन्न कारणों से स्थगित कर दी गयी हैं। बता दें कि जिले में स्वास्थ्य ढांचे को सुदृढ़ करने की दिशा में किए जा रहे सार्थक प्रयास स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार लाएगी। योजनाओं के पूर्ण होने के बाद ग्रामीण व शहरी दोनों क्षेत्रों में आमजन को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं प्राप्त होंगी। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अब तक 32 नवनिर्मित भवनों को विभाग ने आधिकारिक रूप से हैंडओवर ले लिया है। इसके अतिरिक्त, 3 अन्य भवनों की हैंडओवर प्रक्रिया अंतिम...