भागलपुर, सितम्बर 14 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता मायागंज अस्पताल से लेकर जिले के हरेक सरकारी अस्पतालों में 17 सितंबर से स्वस्थ नारी सशक्त परिवार पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। इस आशय का पत्र राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक सुहर्ष भगत ने जिले के डीएम व सिविल सर्जन को भेजा है। सिविल सर्जन ने बताया कि 17 सितंबर से दो अक्टूबर के बीच चलने वाले इस पखवाड़े के तहत जिले के हरेक सरकारी अस्पतालों में शिविर लगाया जाएगा। जहां पर गर्भवती महिलाओं व शून्य से लेकर दो साल तक के बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा। पखवाड़े के दौरान रोजाना टीकाकरण की मॉनिटरिंग होगी। टीकाकरण का ब्योरा रोजाना यूविन पोर्टल पर अपलोड करना होगा। वहीं मायागंज अस्पताल, सदर अस्पताल, अनुमंडल अस्पताल नवगछिया व कहलगांव में नौ से 14 साल तक की बच्चियों एवं किशोरियों को एचपीवी का टीका ल...