पूर्णिया, सितम्बर 19 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिला स्वास्थ्य समिति की ओर से स्वस्थ्य नारी सशक्त परिवार अभियान का शुरुआत की गई। इस कार्यक्रम का औपचारिक उदघाटन जीएमसीएच परिसर से की गई। उदघाटन कार्यक्रम में मुख्य रूप से अपर समाहर्ता राजकुमार गुप्ता, सिविल सर्जन डॉ प्रमोद कुमार कनौजिया, जीएमसीएच के प्राचार्य डॉ हरिशंकर मिश्र, अधीक्षक डॉ संजय कुमार द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। मौके पर नोडल पदाधिकारी स्वास्थ्य समिति, एनयूएचएम,आरपीएम पूर्णिया,डीपीएम स्वास्थ्य समेत जिला स्वास्थ्य समिति के संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे। मौके पर इससे पहले प्रधानमंत्री के इस अभियान के उद्घाटन समारोह का लाइव टेलीकास्ट टीवी स्क्रीन के माध्यम से किया गया। यह कार्यक्रम इसी प्रकार से जिला के विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों पर भी स्वस्थ न...