शामली, अप्रैल 22 -- आज़ाद अधिकार सेना के पदाधिकारियों ने सोमवार को देश की राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन एडीएम न्यायिक को सौंपा। जिसमें उन्होने पूरे देश में स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी के लिए नितांत आवश्यक कार्यवाही की मांग की। सोमवार को दिए ज्ञापन में उन्होंने कहा कि पूरे देश में स्वास्थ्य सेवाओं की अत्यंत दयनीय स्थिति तथा स्वास्थ्य सेवाओं के नाम पर आम जन से भारी लूट की जा रही है। स्वास्थ्य सेवाओं के सुधार के लिए तमाम बहुआयामी कार्यों की आवश्यकता है किंतु गहन विचार विमर्श के बाद पार्टी इस निष्कर्ष पर पहुंची है कि देश में स्वास्थ्य सेवाओं के सुधार के लिए उचित कदम तत्काल उठाने की जरूरत है। कहा कि प्राइवेट अस्पतालों और निजी चिकित्सकों के खिलाफ प्राप्त होने वाली सभी शिकायतों के निस्तारण के लिए प्रत्येक जिले में एक रिटायर्ड जिला जज की अध्यक्षता मे...