मधेपुरा, अगस्त 15 -- मधेपुरा, कार्यालय संवाददाता। जिले में स्वतंत्रता दिवस पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन होगा। सुबह साढ़े छह बजे से साढ़े सात बजे तक स्कूली बच्चे शहर के मेन रोड पर प्रभातफेरी निकाल स्वतंत्रता के 79वां साल का जश्न मनाएंगे। स्वतंत्रता दिवस का मुख्य कार्यक्रम बीएन मंडल स्टेडियम में होगा। यहां ग्रामीण विकास मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार सुबह 9 बजे राष्ट्रीय ध्वजारोहण करेंगे। इससे पूर्व मंत्री 8.48 बजे ट्राईसाइकिल वितरण को हरी झंडी दिखाएंगे। ध्वजारोहण के बाद 9.9 बजे मंत्री जिला वासियों को संबोधित करेंगे। सुबह 9.21 बजे से 9.30 बजे तक मंत्री द्वारा स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मान और भामा साह सम्मान और पुरस्कार वितरण करेंगे। 9.50 बजे मंत्री मठाही के नयानगर महादलत टोला वार्ड 12 सामुदायिक भवन पर ध्वजारोहण करेंगे। 9.40 बजे कल...