मधेपुरा, सितम्बर 23 -- मधेपुरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) व लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान फेज-2 अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा अभियान (स्वच्छोत्सव) का शुभारंभ मधेपुरा के सांसद दिनेश चंद्र यादव, सुपौल के सांसद दिलेश्वर कामत, बिहारीगंज विधायक निरंजन कुमार मेहता, मधेपुरा विधायक प्रो. चंद्रशेखर, डीएम तरनजोत सिंह और डीडीसी अनिल बसाक ने संयुक्त रूप से किया। जिला स्तरीय शुभारंभ कार्यक्रम में अतिथियों ने पौधरोपण करते हुए स्वच्छ और हरित उत्सव पर बल दिया। सांसद, विधायक और जिला स्तरीय पदाधिकारियों ने स्वच्छता ही सेवा के लोगो स्वछोत्सव का प्रमोशन किया। डीडीसी ने स्वच्छता ही सेवा के बारे में सांसद और विधायक के साथ साथ पदाधिकारियों को अवगत कराया। डीडीसी ने कहा कि स्वच्छता के क्षेत्र में प्राप्त उपलब्धियों के साथ स्वछोत्सव मना रहे हैं। सभ...