नोएडा, दिसम्बर 2 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। जिले में अगर एक माह में स्वचालित परीक्षण केंद्रों की शुरुआत न हुई तो लोगों को अपने वाहनों को फिटनेस जांच कराने के लिए गाजियाबाद ले जाना पड़ सकता है। दरअसल, नए साल से स्वचालित परीक्षण केंद्रों में वाणिज्यिक वाहनों की फिटनेस जांच अनिवार्य कर दिया है। परिवहन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने एक जनवरी से स्वचालित परीक्षण स्टेशनों के माध्यम से वाणिज्यिक वाहनों के लिए फिटनेस जांच अनिवार्य कर दी है। इसी के साथ परिवहन विभाग में वाहनों की फिटनेस जांच की व्यवस्था खत्म हो जाएगी। एआरटीओ प्रशासन नंदकुमार ने कहा कि गौतमबुद्ध नगर जिले में दो स्वचालित परीक्षण स्टेशन बने हैं। संभव है कि यह केंद्र एक जनवरी से पहले शुरू हो जाएंगे। यदि यह स्टेशन शुरू नहीं हो सके तो वाहनों की फिटने...