हाथरस, जून 30 -- नई केबल को पुरानी केबल कट लगा संस्था के कर्मी छोड़ रहे जमीन पर केबिल सौभाग्य योजना में भी मीटर लगाने के दौरान बरती गई थी पूर्व में हीलाहवाली जिले में दो लाख चालीस हजार उपभोक्ताओं के यहां लगाए जाएंगे स्मार्ट मीटर हाथरस। जिले में स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं को राहत देने की बजय हादसों को न्यौता दे रहे हैं। इस ओर विभाग के किसी अधिकारी का ध्यान नहीं है। कार्यदायी संस्था द्वरा मीटर लगाने के बाद नई केबिल को पुरानी केबिल में जोडकर चालू किया जा रहा है। केबिल को बंडल को पेाल पर जोड़ने की बजय जमीन पर छोड़ा जा रहा है। इससे बारिश के मौसम में करंट से अनहोनी होने की आशंका लोगों को सता रही है। जिले में पूर्व में सौभाग्य योजना में भी नए मीटर लगाने के दौरान इस तरह की लापरवाही सामाने आई थी। अब नए मीटर लगाने में फिर से हीलाहवाली सामाने आ रही है।...