अलीगढ़, अक्टूबर 7 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। आगरा खंड शिक्षक एवं स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता सूची के पुनरीक्षण एवं तैयार किए जाने के संबंध में सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गई। एडीएम प्रशासन पंकज कुमार ने बताया कि आगरा खंड शिक्षक एवं स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में अलीगढ़ सहित 12 जिले शामिल हैं। अलीगढ़ जिले में स्नातक मतदाताओं के लिए 37 और शिक्षक मतदाताओं के लिए 19 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। शिक्षक एवं स्नातक निर्वाचन के लिए पात्र व्यक्ति अपना नाम मतदाता सूची में सम्मिलित करा सकते हैं। बिना आवेदन किए किसी का नाम सूची में दर्ज नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शिक्षक एवं स्नातक निर्वाचन की अलग-अलग मतदाता सूचियाँ तैयार की जाएँगी। इसके लिए फॉर्म-18 एवं फॉर्म-19 06 नवम्बर 2025 तक प्राप्त किए जाएंगे। 25 नवम्बर को मतदाता सूची ...