हाजीपुर, दिसम्बर 4 -- हाजीपुर, एक प्रतिनिधि वैशाली जिले किसानों की आमदनी बढ़ाने और कृषि क्षेत्र को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने में सरकार एक बड़ा कदम उठाया है। तेल मिल (तेल प्रसस्करण) इकाई स्थापित करने के लिए सरकारी, निजी उद्योगों स्टार्टअप एवं सरकारी समितियों से ऑनलाइन आवेदन मांगा गया है। लाभुक 15 दिसम्बर तक ऑनालाइन आवेदन कर सकते हैं। जिले दो तेल मिल स्थापित कराने का लक्ष्य रखा गया है। 10 टन क्षमता तेल प्रसंस्करण स्थापित के लिए प्रति इकाई अधिकतम 9. 90 लाख रुपये या प्रोजेक्ट लागत का 33 प्रतिशत अनुदान देने का प्रावधान किया गया है। यह जानकारी जिला कृषि पदाधिकारी डॉ. विकास कुमार ने दी। इच्छुक कृषक, सरकारी, निजी उद्योगों, कृषक उत्पादक समूह, तिलहन प्रसंस्करण में शामिल पंजीकृत स्टार्टअप एवं सहकारी समितियां ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। तेल मिल के लिए ...