हजारीबाग, अगस्त 4 -- हजारीबाग, हमारे प्रतिनिधि। जिले में स्थानांतरित पुलिस इंस्पेक्टर और थाना प्रभारी ने योगदान देने के बाद अपना कार्यभार संभाल लिया है। कार्यभार संभालते ही अपराधों की जांच, कानून-व्यवस्था बनाए रखने और जनता की शिकायतों का समाधान शुरू कर दिया है। जिले के पुलिस महकमे ने बड़ा फैसला लेते एक अगस्त को बड़ा फेरबदल किया था। कई थानों में योग्य सब इंस्पेक्टर की तैनाती करते हुए नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। वही कुछ अधिकारियों को राहत दी गई है। फिलहाल कुछ सब इंस्पेक्टर को नई जिम्मेदारी के साथ मैदान में उतारा गया है। एसपी अंजनी अंजन ने जिला स्तर पर पुलिसिंग को अधिक प्रभावशाली बनाने तथा लंबित मामलों के त्वरित निष्पादन के लिए यह बदलाव किया है। एएसपी अमित कुमार कहते हैं कि कुछ दिनों के बाद इस बदलाव का असर दिखने लगेगा। पुलिस कार्यालय से मिली ...