कटिहार, नवम्बर 20 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि समग्र शिक्षा के तहत चल रहे यू-डायस प्लस 2025-26 स्टूडेंट प्रोफ़ाइल अपडेट में कटिहार जिले की तस्वीर 18 नवंबर को और स्पष्ट हो गई। प्रगति तेज़ हुई है, लेकिन अभी भी कई ब्लॉक लक्ष्य से मीलों दूर हैं। जिले के 5,42,055 छात्रों में से 4,71,046 का डेटा अपडेट हो चुका है, यानी कुल 88.42 फीसदी कार्य पूर्ण हुआ है। हालांकि यह पिछले दिनों की तुलना में सुधार है, परंतु जिले की पूरी जिम्मेदारी संभालने वाले प्रशासन के लिए यह आंकड़ा अब भी संतोषजनक नहीं माना जा रहा। टॉप पर रहा कुरसेला, फलका व प्राणपुर जिले में टॉप पर कुरसेला, फलका, प्राणपुर है। कुरसेला - 98.02 फीसदी कार्य पूर्ण कर जिले में सर्वश्रेष्ठ हैं। जबकि फलका में 97.22 फीसदी, प्राणपुर में 95.92 फीसदी कार्य पूर्ण हुआ है। वहीं समेली और बारसोई में 94.42 फीस...