भभुआ, अप्रैल 27 -- पेज तीन की खबर जिले में स्क्रीनिंग के दौरान कैंसर के 28मरीज चिन्हित,चल रहा इलाज कैमूर में तीन कंर्फम व 38गर्भाशय कैंसर के संभावित महिला मरीज चिन्हित सदर अस्पताल में डे केयर कैंसर सेंटर स्थापित होने से मरीजो को मिल रहा लाभ भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कैमूर जिले के सदर अस्पताल में स्थापित किए गए डे केयर कैंसर सेंटर में आने वाले संभावित कैंसर मरीजो की डाक्टरो द्वारा मेडिकल जांच कर इलाज किया जाता है। कैमूर जिले के विभिन्न प्रखण्डो में वीते 2024से अब तक 148शिविर आयोजित कर 48276लोगो की स्क्रीनिंग की गयी,जिसमें 20517पुरुष व 27761महिलाएं शामिल है। उक्त आशय की जानकारी देते हुए जिला गैंर संचारी रोग पदाधिकारी डा.राज नारायण प्रसाद ने बताया कि कैंसर रोग विशेषज्ञ डा.विभुति भुषण व डा.कुमारी अंकिता द्वारा जांच शिविर में 28 कैंसर पीड़ित ...