बिहारशरीफ, नवम्बर 5 -- पेयजल की सुविधा से वंचित 319 बूथों पर किया गया इंतजाम मतदान केन्द्र वाले 116 विद्यालयों में खराब चापाकल की करायी गयी मरम्मत कई विद्यालयों का कराया गया रंगरोहन तो कई खराब नल की हुई मरम्मत विद्यालयों को बुनियादी सुविधाओं के लिए दिये गये थे 50 हजार रुपये बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के मतदान केन्द्रों पर वाले विद्यालयों में पेयजल की व्यवस्था, शौचालय व परिसर की साफ-सफाई, बिजली की व्यवस्था, फर्नीचर, कैमरा समेत अन्य बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी है ताकि, वोटर व पोलिंग पार्टी को किसी तरह की परेशानी नहीं झेलनी पड़े। विधानसभा चुनाव में लाईव वेबकास्टिंग व अन्य कार्य के लिए विद्यालय में प्रत्येक बूथ के लिए एक्टेंशन बोर्ड लगाया गया है। जिले के पेयजल की सुविधा से वंचित 319 बूथों वाले विद्यालयों में पीएचईडी विभाग द...