शामली, दिसम्बर 20 -- शामली। जिले में पहले से ध्वस्त हुए परिषदीय विद्यालयों के 70 भवन अभी बनना शूरू भी नही हुए है और विभाग ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों ने 100 और नए सरकारी स्कूलों के जर्जर भवनों की सूची बनाकर तैयार कर ली है। जिन्हें जांच के बाद ध्वस्त कराने की प्रक्रिया शूरू हो जाएगी। जिसका सीधा असर शिक्षा व्यवस्थाओं पर पड रहा है। जिले में जर्जर विद्यालय भवनों की स्थिति लगातार गंभीर होती जा रही है। गत वर्ष परिषदीय विद्यालयों के 70 जर्जर भवन विभाग द्वारा चिन्हित कर विद्यालयों के भवन ध्वस्त कराए जा चुके हैं। इनमें 14 जूनियर हाईस्कूल और करीब 30 प्राथमिक विद्यालय शामिल हैं। इसके अलावा 44 विद्यालयों के अन्य भवन, जैसे शौचालय, किचन शेड आदि सामिल है, जिनका निर्माण अभी तक शूरू भी नही हुआ और विभाग द्वारा 100 नए परिषदीय विद्यालयों को चिन्हित कर सूचीब...