अररिया, अक्टूबर 29 -- असीम निष्ठा व आस्था के साथ लोक आस्था का चार दिवसीय प्रकृति पर्व का समापन अररिया, वरीय संवाददाता सोमवार को अस्ताचलगामी और मंगलवार को उदयांचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के साथ ही जिले में लोक आस्था का चार दिवसीय छठ महापर्व का समापन हो गया। इस मौके पर बस स्टैंड स्थित एबीसी नहर, पनार नदी, मरिया धार, अररिया आएएस स्थित पोखर सहित विभिन्न छठ घाटों पर छठव्रतियों, उनके परिजनों व अन्य लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। कई व्रतियों ने निजी पोखर में भी कई ने कृत्रिम तालाब बनाकर भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया। इन स्थानों पर अर्घ्य अर्पित कर श्रद्धालुओं ने सुख, शांति और समृद्धि की कामना की। खासकर एबीसी नहर के पास और ताराबाड़ी सुकसेना के सूर्य देव मंदिर में सात घोड़ों पर सवार भगवान सूर्यदेव व छठ मईया की आकर्षक प्रतिमा श्रद्धालुओं के आस्था व आकर्...