सीवान, जून 3 -- सीवान, हिन्दुस्तान, प्रतिनिधि। जिले में प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना को धरातल पर उतारने के लिए विद्युत कपनी ने सक्रिय भूमिका निभाना शुरू कर दिया है। ताकि अधिक से अधिक उपभोक्ताओं को इस योजना से लाभान्वित कर उनकी ऊर्जा के रूप में खर्च हो रहे राशि को बचाया जा सके। गौर करने वाली बात है कि इस योजना के तहत अब तक 25 उपभोक्ताओं के घर पर सोलर पैनल का अधिष्ठापन किया जा चुका है। आगे अन्य उपभोक्ताओं को जल्द लाभ देने की कवायद चल रही है। इधर कंपनी में आवेदन के हिसाब से उपभोक्ता सोलर पैनल लगाने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। क्योंकि सब्सिडी की राशि बाद में मिलनी है। पहले उपभोक्ताओं को इसमें इन्वेस्ट करना है। हालांकि सब्सिडी मिलनी तय है। इसलिए उपभोक्ताओं को विशेष रूप से कैम्प, बैठक के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है। उपभोक्ताओं को सोलर पै...