बक्सर, मई 26 -- अच्छी पैदावार 26 हजार किसानों को अभियान से होगा लाभ, सलाहकार देंगे जानकारी 3 किलो प्रति एकड़ की दर से किसानों को मिलेगा सोनाचूर धान का बीज डुमरांव, निज संवाददाता। ढैंचा, धान, शंकर धान एवं मकई के प्रमाणित बीज का वितरण किया जा रहा है। अधिकांश किसानों में इसका वितरण भी हो चुका है। इस वर्ष कृषि विभाग द्वारा जिले के लिए सोनाचूर चावल पर विशेष पैकेज अभियान चलाया जा रहा है। बीज उपलब्ध होते ही किसानों में शीघ्र ही इसका वितरण शुरू होगा। किसान सलाहकार व समन्वयकों द्वारा इसकी जानकारी किसानों को दी जा रही है। किसान सलाहकार राजीव कुमार ने बताया कि जैसे ही सोनाचूर चावल का बीज कृषि कार्यालय को उपलब्ध होगा। उसका वितरण शुरू कर दिया जाएगा। शीघ्र बीज आने वाला है। इनका कहना है कि सोनाचूर धान की खेती करने से किसानों को काफी फायदा पहुंचेगा। एक त...