आजमगढ़, सितम्बर 17 -- आजमगढ़,संवाददाता। भाजपा जिला अध्यक्ष ध्रुव सिंह के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को बुधवार को सेवा पखवाड़े के रूप में मनाया गया। इस दौरान रक्तदान शिविर के साथ ही जगह-जगह सफाई अभियान शुरू कर स्वच्छता का संदेश दिया गया। मंडलीय चिकित्सालय में मुख्य अतिथि एमएलसी विजय बहादुर पाठक ने रक्तदान शिविर का उद्धाटन किया। शिविर में तीन सौ लोगों ने रक्तदान किया। इसके अलावा 1946 बूथों पर सार्वजनिक स्थलों की साफ- सफाई की गई।जिले के 16 पीएचसी और सीएचसी पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। एमएलसी विजय बहादुर पाठक ने कहा कि भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर 17 सितंबर से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती दो अक्तूबर तक सेवा फखवाड़ा के रूप में मना रही है । इसके तहत सेवा के विभिन्न कार्यक्रम किए जा रहे...