सीवान, अक्टूबर 29 -- तसीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में मंगलवार को उगते सूरज को अर्घ्य के साथ लोक आस्था के महापर्व छठ का समापन हो गया। छठ घाटों पर देर रात से ही भक्तों की भीड़ देखी गई। शहर के दहा नदी तट स्थित शिव वरण घाट, पंचमंदिरा, पुलवा छठ घाट पर हजारों की संख्या में छठ व्रती सूर्योदय होने के साथ ही भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के लिए तैयार खड़े मिले। दरौली, रघुनाथपुर, सिसवन के नदी घाट सहित विभिन्न प्रखंडों के तालाब में बने छठ घाटों पर व्रती आधी रात के बाद से ही इकट्ठा हो गए। रात के अंधेरे में छठ घाट दीयों की रोशनी से सज गये। उदीयमान सूर्य यानी उगते हुए सूरज को अर्घ्य देकर छठ व्रती अपने 36 घंटे के निर्जला उपवास को पूरा किया। इसी के साथ चार दिवसीय छठ पूजा का समापन हो गया। इससे पहले सोमवार की शाम में छठ व्रतियों ने डूबते हुए सूरज को अ...