देवरिया, जून 25 -- देवरिया, निज संवाददाता। जिले में सूदखोरों का रैकेट बड़े पैमाने पर फलने-फूलने लगा है। चंद रुपये देने के बाद लाखों रुपये की वसूली कर रहे हैं। न देने पर भूमि पर निगाहें गड़ा दे रहे हैं। लगातार शिकायतों के बाद भी पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। जिसके चलते सूदखारों का मनोबल और बढ़ता जा रहा है। एक महिला ने तो मुख्यमंत्री के दरबार में इसकी शिकायत की है। छोटे वर्ग के लोग अपना काम चलाने के लिए सूद पर रुपया देने वाले लोगों के संपर्क में आ जा रहे हैं और रुपया ले ले रहे हैं। लेकिन वह रुपया वापस नहीं कर पा रहे हैं। इसके बाद सूदखोर उन्हें प्रताड़ित करने लग रहे हैं। अंत में पीड़ित परेशान होकर या तो बड़ा कदम उठा ले रहे हैं या फिर अपनी जमीन तक उन्हें औने-पौने दाम में दे दे रहे हैं। 20 जून को सदर कोतवाली के परसिया अहीर नि...