औरंगाबाद, नवम्बर 2 -- पिछले कुछ दिनों में विभिन्न जगहों पर हुए चुनावी हिंसा के बाद औरंगाबाद जिले में इसका असर दिख रहा है। जिला प्रशासन ने चुनाव आयोग के निर्देश के आलोक में नए तरीके से सुरक्षा व्यवस्था को चौकस किया है। इसके अलावा सभी हथियार अनुज्ञप्तिधारी को अपना हथियार संबंधित थाना में जमा करने का निर्देश दिया है। अब इसमें व्यापक पैमाने पर अभियान चलाया जा रहा है। थानाध्यक्ष हथियार अनुज्ञप्तिधारियों के घरों पर पहुंचकर हथियार जमा करने को कह रहे हैं। चुनावी प्रक्रिया संपन्न होने के बाद फिर से उनके हथियार उन्हें सौंप जाएंगे। इससे पहले थानाध्यक्ष, थाना के सब इंस्पेक्टर, मुंशी आदि फोन कर हथियार जमा करने के लिए कह रहे हैं। अभी तक जिले भर में 11 सौ से अधिक लोगों ने अपना हथियार संबंधित थाना में जमा कर दिया है। इसका दूसरा पहलू व्यवसायियों में चिंता...