बुलंदशहर, मई 3 -- चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ का कैंपस जिले में स्थापित करने की अनूपशहर विधायक संजय शर्मा ने मांग उठाई है। विधायक ने प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा विभाग को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा है कि जिले में छात्रों की संख्या अधिक होने और कैंपस की दूरी भी अधिक होने के चलते छात्रों को परेशानियों को सामना करना पड़ता है। विधायक संजय शर्मा ने बताया कि जिले के कॉलेज में लाखों की संख्या में छात्र पढ़ते हैं। छात्रों को मार्कशीट और डिग्री के लिए 150 किलोमीटर तक की दूरी तय कर मेरठ यूनिवर्सिटी जाना पड़ता है। जिससे छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। विधायक ने लिखा है कि चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय वर्तमान में एन ए सी सी से ए डबल प्लस व विश्वविद्यालय अनुदान आयोग कैटिगरी एक का प्रमाण पत्र प्राप्त विश्वविद्यालय है जो विश्वविद्यालय को नए ...