कुशीनगर, मई 4 -- कुशीनगर, वरिष्ठ संवाददाता। लंबित राजस्व के मुकदमों की समीक्षा के दौरान सामने आया है कि जिले में पैमाइश के बाद सीमांकन यानि धारा 24 के कुल 163 मुकदमे लंबत हैं। यह सभी तीन से छह महीने तक पुराने हैं। एक साल तक तक ऐसे लंबित मुकदमों की संख्या 49 है। डीएम ने सभी एसडीएम को निर्देश दिया है कि स्वस्थ प्रशासनिक व्यवस्था कायम रखते हुए उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता के अनुरूप गुण-दोष के आधार लंबित राजस्व वादों का निस्तारण यथाशीघ्र करें। जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर कलक्ट्रेट सभागार में राजस्व विभाग के महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर आधारित समीक्षा बैठक कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने धारा 34 यानि उत्तराधिकार व हस्तांतरण, धारा 67 यानि ग्राम सभा की जमीन पर अवैध कब्जा एवं धारा 116 यानि बंटवारे के विवाद के लंबित मामलों के बारे में भी तहसीलवार जानकारी प...