हाथरस, जुलाई 19 -- जिलेभर में 16 सौ लोगों ने किया ऋण लेने के लिए आवेदन मिला मात्र दो सौ 71 को सब्सिडी पर मिलने वाले लोन में बैंकें दे रही आवेदकों को सिरदर्द हाथरस, संवाददाता। जिले में सीएम युवा उधमी अभियान रफ्तार नहीं पकड़ पा रहा है। जिलेभर में उधोग के विस्तार के लिए 16 लोगों ने आवेदन किया। इसमें मात्र दो सौ 71 लोगों को ऋण मिला है। सब्सिडी पर मिलने वाले लोन में बैंक उधमियों को सिरदर्द दे रही है। बैंकें ऋण नहीं दे रही है। इस कारण जिले में युवा उधमी अभियान मंद गति से चल रहा है। सीएम युवा उधमी अभियान के तहत जिले के युवाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए योजना का क्रियान्वयन किया गया। इस योजना में शासन स्तर से पांख लाख रुपये का ऋण की सुविधा दी गई। यह ऋण चार साल तक बिना ब्याज के लेने वाले युवाओं को दस प्रतिशत की सब्सिडी दी जा रही है। इस अभियान के तह...