बस्ती, मई 18 -- बस्ती, निज संवाददाता। जिले में सीएम युवा उद्यमी विकास योजना बैंकों के सहयोग नहीं मिलने के चलते धरासाई है। यह सीएम का ड्रीम प्रोजेक्ट है। बैंक कर्मी इस योजना को पलीता लगाने में जुटे हैं। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान उत्तर प्रदेश सरकार की बेहद महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना का उद्देश्य युवाओं को स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है। इसलिए शासन स्तर से इसमें किसी प्रकार की शिथिलता नहीं करने का आदेश जारी किया गया है। फिर भी अधिकारी की उदासीनता के चलते रैंकिंग में जनपद पिछड़ा हुआ है। उद्योग विभाग के उपायुक्त हरेन्द्र प्रताप यादव ने बताया कि शासन स्तर से सीएम युवा उद्यमी विकास योजना के तहत जिले को 2200 युवा उद्यमी को योजना का लाभ देने के लिए लक्ष्य दिया गया है। लक्ष्य के सापेक्ष 1100 आवेदन अभी तक प्राप्त हुए है। मेरे स्तर...