मोतिहारी, फरवरी 18 -- मोतिहारी,नगर संवाददाता। जिला स्तर पर स्वास्थ्य विभाग की उदासीनता के कारण हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के प्रभारी सीएचओ सहित अधिक एएनएम को एनसीडी मैनेजमेंट की ट्रेनिंग नहीं दी गई है। जिसके चलते जिला में एनसीडी कार्यक्रम प्रभावित हो रहा है। अधिकांश हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर वरिष्ठ नागरिक की न तो मधुमेह की जांच हो पा रही है और आशा को भी मैनेजमेंट की ट्रेनिंग नहीं देने के कारण आज भी ऑन लाइन रिपोर्टिंग नहीं कर पा रही है। बताते हैं कि राज्य स्तर पर हुई समीक्षा में पाया गया कि जिला स्तर पर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर मैनेजमेंट के लिए सीएचओ, एएनएम और संबंधित क्षेत्र के आशा कार्यकर्ता को एनसीडी सेल के अंतर्गत होने वाले काम व रिपोर्टिंग की जानकारी देने के लिए एक विशेष ट्रेनिंग देनी थी। मगर करीब 60 से 70 प्रतिशत को इसकी कोई ट्रेनिंग नहीं ...