हजारीबाग, मई 13 -- हजारीबाग, हमारे प्रतिनिधि। जिले में सिविल डिफेंस को मजबूत करने की कवायद शुरू हो गई है। नेहरू युवा केंद्र हजारीबाग युवाओं को सिविल डिफेंस वॉलिंटियर्स के रूप में नामांकन के लिए सुनहरा मौका दे रहा है। नामांकन के बाद युवाओं को आपात स्थिति में नागरिकों के बचाव के साथ देश का रक्षक तैयार करना है। यह जानकारी जिला युवा पदाधिकारी रुद्र शेखर ने दी। उन्होंने बताया कि माई भारत, युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय, भारत सरकार, देश भर के युवाओं को नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों के रूप में नामांकित करने के लिए सक्रिय रूप से प्रेरित कर रहा है। यह राष्ट्रव्यापी आह्वान युवाओं को राष्ट्रीय आपदा व संकट की घड़ी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए सशक्त बनाने की दिशा में एक ठोस प्रयास है। इस पहल का उद्देश्य एक प्रशिक्षित, उत्तरदायी और सक्षम स्वयंसेवक ...