रायबरेली, जुलाई 20 -- रायबरेली,संवाददाता। करीब पांच माह से बकाया भुगतान ना किए जाने से नाराज जनपद के करीब एक हजार से अधिक कोटेदार हड़ताल पर चले गए। अचानक कोटेदारों के हड़ताल पर चले जाने से राशन वितरण की व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई। राशन कार्ड धारक राशन पाने के लिए कोटे की दुकानों के चक्कर काट रहे है। कोटेदारों ने जिला प्रशासन को चेतावनी दी कि अगर उनका बकाया भुगतान विभाग की ओर से नहीं किया गया तो वह लोग इस माह राशन नहीं बाटेंगे। ऑल इंडियन फेयर प्राइस शॉप डीलर एसोसिएशन के आहवन पर जिले के कोटेदार तीन दिवसीय हड़ताल पर चले गए। इससे जुलाई माह में बंटने वाला राशन प्रभावित हो गया। जबकि शासन की ओर से 15 जुलाई को राशन वितरण की तारीख नियत थी, लेकिन जनपद के करीब एक हजार से अधिक कोटेदारों के द्वारा अचानक हड़ताल पर चले जाने से राशन वितरण पूरी तरह से ठप ह...