मधुबनी, जुलाई 15 -- मधुबनी, नगर संवाददाता। डीएम आनंद शर्मा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कृषि टास्क फोर्स की बैठक वर्चुअल माध्यम हुई। उपस्थित अधिकारियों एवं सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि जून माह तक सामान्य वर्षापात के आलोक में लगभग 58 प्रतिशत वर्षापात कम हुई है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में मधुबनी जिला में अल्पवृष्टि के कारण धान की रोपनी लगभग 10 प्रतिशत हुई है। 162548 हेक्टेयर लक्ष्य के विरुद्ध अभी तक मात्र 16748 हेक्टेयर में ही रोपनी हुई है। उन्होंने कहा कि अल्प वृष्टि इसी प्रकार जारी रहा तो सुखाड़ की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। डीएम ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग बिहार पटना के द्वारा जारी सुखाड़ आपदा प्रबंधन के मानक संचालन प्रक्रिया के अनुरूप डीएम की अध्यक्षता में 11 सदस्यीय जिला टास्क फोर्स...