मधुबनी, अगस्त 10 -- मधुबनी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा पटना से आयोजित कार्यक्रम में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत 1 करोड़ 12 लाख से अधिक लाभार्थियों के खाते में 1247.34 करोड़ डी.बी.टी. के माध्यम से हस्तांतरण किया गया। इस अवसर पर समाहरणालय सभा कक्ष में जिलास्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पटना में आयोजित कार्यक्रम का वेवकास्टिंग के माध्यम से लाइव प्रसारण किया गया। इस कार्यक्रम में डीएम आनंद शर्मा सहित वरीय अधिकारियों एवं काफी संख्या में लाभुकों ने भाग लिया। डीएम ने कार्यक्रम में सर्वप्रथम मुख्यमंत्री के संदेश को पढ़कर सुनाया। डीएम आनंद शर्मा ने उपस्थित लाभुकों से वार्ता कर सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित फीड बैक भी लिया, साथ ही पेंशन योजना की बढ़ी हुई राशि से उनके जीवन में आए बदलाव को भी जाना। उपस्थित लाभुकों के बी...