बांका, अक्टूबर 21 -- बांका, निज प्रतिनिधि। विधानसभा चुनाव के दूसरे व अंतिम चरण के चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया सोमवार को समाप्त हो गई है। मंगलवार को सारे विधानसभा के उम्मीदवारों के नामांकन पत्र की संविक्षा भी हो गई। नामांकन करने वाले कुल 71 उम्मीदवारों में कुल 10 उम्मीदवारों का नामांकन रद्द किया गया। इसके बाद इस बार यहां पांचों विधानसभा क्षेत्र से अब कुल 61 प्रत्याशी अब चुनाव मैदान में रह गए हैं। अब आगामी 23 अक्टूबर को नाम वापसी की प्रक्रिया के बाद ही यह तय हो सकेगा कि चुनावी दंगल में कुल कितने सूरमा बचे रहेंगे हैं। यहां दोनो गठबंधनों राजग और महागबंधन ने अपने सारे पत्ते खोल दिए हैं। दोनो गठबंधनों ने टिकट बंटवारे में सामाजिक समीकरण साधने की कोशिश की है। जिले के पांचों सीटों पर सब में करीब एनडीए और महागठबंधन के उम्मीदवा...