पीलीभीत, जुलाई 1 -- जिलेभर के उवर्रक बिक्री केंद्रों पर सात टीमों के अधिकारियों ने छापामार कार्रवाई की, जिससे हड़कंप मच गया। कृषि विभाग ने उवर्रक बिक्री केंद्रों के लाइसेंस निलंबित कर दिए। इस कार्रवाई से हड़कंप मचा रहा। उप कृषि निदेशक राम मिलन सिंह परिहार, जिला कृषि अधिकारी नरेंद्रपाल, भूमि संरक्षण अधिकारी पीलीभीत इंजीनियर कौशल किशोर, डीसीओ खुशीराम, एआर कोआपरेटिव पीलीभीत डॉ.प्रदीप कुमार सिंह, प्रभारी जिला उद्यान निरीक्षक पीलीभीत, मृदा परीक्षण प्रयोगशाला के अध्यक्ष व सभी विकास खंडों के सहायक विकास अधिकारी कृषि ने जिले में स्थित विनिर्माता, आपूर्तिकर्ता संस्थाओं सहित थोक एवं फुटकर विक्रेताओ के प्रतिष्ठानों पर आकस्मिक छापामार कार्रवाई की। विकास खंड पूरनपुर में कुल छह सहकारी समितियों, खाद विक्रेताओं के यहां चेकिंग की गई, जिसमें ओवररेटिंग, टैग...